REWA: TRS COLLEGE के विवाद ने मचाया मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप, पढ़िए

REWA: TRS COLLEGE के विवाद ने मचाया मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप, पढ़िए REWA : TRS COLLEGE  का विवादों;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

REWA: TRS COLLEGE के विवाद ने मचाया मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप, पढ़िए

REWA : TRS COLLEGE  का विवादों में घिरे रहना आम बात है लगातार कुछ महीनो से हो रही लड़ाई के पीछे मुद्दा कुछ इस तरह है. मिली जानकारी के अनुसार शासकीय ठाकुर रणमत सिंह कालेज के स्थापना वर्ष को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया है की मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. 

बीते 24 घंटे के भीतर रीवा शहर में चाकूबाजी की तीन घटनाएं

ये है मामला  बताया गया है की शासकीय ठाकुर रणमत सिंह 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य तैयारी कर रहा था यहां तक की राष्ट्रपति सहित कई बड़े नेताओ को आमंत्रित किया गया था लेकिन मामला तूल तब पकड़ता है जब समाज सेवी वीके माला ने आपत्ति उठाते हुए कहा की जब 100 साल पूरे होने पर 1984 में स्थापना पर्व मान्य गया था तो 150 वर्ष पूरे कैसे हो गए. इसके बाद से कई संगठन लगातार पूर्व प्राचार्य रामलला पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. पूर्व में टीआरएस कालेज के एल्युमिनी एसोसिएशन घनश्याम सिंह, अधिवक्ता राजकुमार सिंह तिवारी सहित कई संगठनों ने संभयुक्त को गयपन दिया था. इस पर राजघराने की ओर से पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह एवं विधायक दिव्यराज सिंह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि स्थापना वर्ष 1869 का ही है।

CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान 30 जून के बाद इतने महीने और न खुलेगी स्कूल…

अस्पताल से घर लौटी रीवा की राजकुमारी ‘मोहिना कुमारी सिंह’, पर कोरोना रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव

कलेक्टर इलैया राजा टी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

युवती से छेड़छाड़ कर देता था जान से मारने की धमकी, सतना युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

SHAHDOL में हुई दर्दनाक दुर्घटना से सहमे CM SHIVRAJ, कहा कुछ ऐसा…

  [signoff]      

Similar News