REWA: खाद को लेकर मचा हंगामा, मंडी में आक्रोषित रहे हजारों लोग, तीन थानों की पहुची पुलिस
रीवा के करहिया मंडी में खाद को लेकर हंगामा
रीवा। इन दिनों बोनी का काम तेज गति से हो रहा है तो वही खाद को लेकर मारामारी मची हुई हैं। इतना ही नही खाद के लिए विवाद भी हो रहे है। ऐसा ही मामला रीवा के करहिया मंड़ी में सामने आया है। किसानों का आरोप है कि उन्हे खाद नही मिल पा रही हैं, जबकि चहेतो को न सिर्फ खाद का वितरण किया जा रहा हैं बल्कि खाद के कालाबाजारी किए जाने तक का भी आरोप खाद लेने के लिए पहुच रहे लोग लगा रहे है।
डेढ़ हजार लोग, सौ बोरी खाद
बताया जा रहा है कि मंगलवार को करहिया मंडी में खाद की खरीदी करने के लिए लगभग डेढ़ हजार लोग पूरे दिन खड़े रहे, जबकि मंडी में सौ बोरी खाद वितरण के लिए रखी रही। जिस अनुपात में खाद की मांग हो रही है, उस हिसाब से खाद रीवा के किसानों को नही मिल पा रही है। किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से उनके खेतों की बोनी नही हो पाएगी, ऐसे में व्यापारी के यहां मंहगे दामों पर खाद खरीदने के लिए किसान मजबूर हो रहे है।
तीन थानों का पहुचा बल
करहिया मंडी में खाद को लेकर मचे विवाद की जानकारी लगते ही उसे कंट्रोल करने के लिए चोहरटा सहित तीन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुचा था। पुलिस और अधिकारियों की समझाइस तथा टोकन सिस्टम बनाए जाने के बाद मामला शांत हो पाया। तो वही खाद का वितरण करने वाले अधिकारियों ने लगाए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में खाद की हेराफेरी का आरोप लगाना गलत है। बहरहाल किसानों को खाद के लिए मारामारी का सामना करना पड़ रहा है। देखना है कि शासन-प्रशासन प्रर्याप्त मात्रा में खाद किसानों को कब तक उपलब्ध करा पाता है।