Rewa : चिरहुला कॉलोनी में चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Rewa City News। एक सप्ताह पूर्व चिरहुला कॉलोनी में राजीव खंडेलवाल के घर हुई चोरी का बिछिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है उससे चोरी गये कुछ गहने बरामद कर लिए गये है। तो वहीं अन्य गहनों और अन्य चोरी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अरोपी के पास से 80 हजार के जेवरात बरामद कर लिए गये है। 

Update: 2021-07-03 11:39 GMT

Rewa / रीवा। एक सप्ताह पूर्व चिरहुला कॉलोनी में राजीव खंडेलवाल के घर हुई चोरी का बिछिया पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग है उससे चोरी गये कुछ गहने बरामद कर लिए गये है। तो वहीं अन्य गहनों और अन्य चोरी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अरोपी के पास से 80 हजार के जेवरात बरामद कर लिए गये है। 

27 जून को हुई थी चोरी

जानकारी के अनुसार 27 जून की रात राजीव खंडेलवाल निवासी चिरहुला कॉलोनी रात में सो रहे थे। आधी रात के करीब एक बदमाश घर में प्रवेश कर गया। और अलमारी में रखे जेवर सहित अन्य समान निकाल ले गया। सुबह होने पर राजीव को घर में चोरी होने की जानकारी हुई। जिसकी रिर्पोट पुलिस ने थाने में दर्ज करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई। 

पुलिस ने आरोपी को संदेह के आधार पर जानकारी एकत्र की। वहीं साइबर सेल के माध्यम से उक्त आरोपी का मोबाइल लोकेशन लगातार देखा। शुक्रवार को पुलिस आरोपी के पीछे लग गई। लेकिन शातिर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। बताया जाता है कि आरोपी आरोपी धोबिया टंकी से कॉलेज चौराहा की ओर बाइक से भाग रहा था। लेकिन पुलिस ने से घेराबंदी कर पकड़ लिया। 

बिछिया थाना प्रभारी ने चोर के पकड़े जाने के बाद बताया कि आरोपी से 1 नग सोने का लॉकेट, 1 जोड़ी सोने की झुमकी बरामद की गई। जो करीबन 80 हजार का हो सकता है। वहीं अभी अन्य गहने नही मिले हैं। ऐसे में अन्य गहनों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News