रीवा: बजरंगबली की प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में आक्रोश
रीवा. कुछ बदमाशों ने बजरंगबली की प्रतिमा को धारदार हथियार से काटकर उसे खंडित कर दिया है, जिसके चलते क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है. देवतालाब;
रीवा. अज्ञात लोगों ने बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया है, जिसके चलते क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है.
बताया जा रहा है की देवतालाब स्थित ग्राम गौरी पोस्ट खैरा कनकेसरा में वर्षों से एक सिद्ध मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित है, जहां सैकड़ों श्रद्धालु दूर दूर से भगवान के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए आते हैं.
रीवा के इन कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करना भूला प्रशासन
यहाँ कुछ अज्ञात लोगों ने रविवार की दरम्यानी रात प्रतिमा को खंडित दिया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है.