REWA : बारात लेकर जा रही तेज रफ्तार बस ने टैक्टर को मारी टक्कर, बच्ची की मौत
रीवा। बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने टैक्टर टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये बस में जमकर तोड़फोड़ की। बारातियों को अपनी जान बचाकर से भागना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। घटना के बाद मौके पर काफी तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी।;
रीवा। बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस ने टैक्टर टक्कर मार दी। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है। घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये बस में जमकर तोड़फोड़ की। बारातियों को अपनी जान बचाकर से भागना पड़ा। घटना की जानकारी मिलने पर सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत कराया। घटना के बाद मौके पर काफी तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात लेकर जा रही बस बसामनमामा के पास टैक्टर को टक्कर मार दी। इस घटना में दिव्यांशी मिश्रा 12 वर्ष निवासी थनवरिनया की मौत हो गई। घटना से ग्रामीण जन आक्रोशित हो गये और बच्ची का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी सेमरिया पुलिस मिली जहां मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइस देकर जाम खुलवाया गया। बताया गया है कि बस में नशीली कफ सिरप की पेटी भी बरामद हुई है।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
घटना बाद ग्रामीणों आक्रोश बढ़ गया और तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई। इसकी जानकारी लगते एसडीओपी, तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गये और परिजनों को समझाइस देते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया। वहीं दुर्घटना कारित बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।