रीवाः पति ने साड़ी के पल्लू से पत्नी का तब तक घोंटा गला जब तक उसकी जान नहीं चली गई, फिर जो हुआ वो और दर्दनाक था..
रीवाः पति ने साड़ी के पल्लू से पत्नी का तब तक घोंटा गला जब तक उसकी जान नहीं चली गई, फिर जो हुआ वो और दर्दनाक था..;
रीवाः पति ने साड़ी के पल्लू से पत्नी का तब तक घोंटा गला जब तक उसकी जान नहीं चली गई, फिर जो हुआ वो और दर्दनाक था..
रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना की पुलिस ने महिला की मौत मामले का पदार्फास कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल जिले के बैकुंठपुर थाना के मझिगंवा निवासी दीपाजंली गुप्ता की लाश बीहर नदी में पाई गई थी। जांच के दौरान मामला हत्या प्रतीत होने के कारण पुलिस उसके पति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ की तो हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई।
दर्दनाक हादसे से कांपा मध्यप्रदेश, ट्रक की टक्कर में कार सवार 3 लोगों की मौत, ट्रैक्टर दुर्घटना में 2 जिंदा जल गए…
दहेज को लेकर हुआ था विवाद
आरोपित ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के चलते आर्थिक स्थित खराब हो गई थी। पत्नी और उसके बीच घटना दिनांक को दहेज के विवाद हुआ था। आवेश में आकर वह पत्नी के साड़ी का पल्लु उसके गले में लगाकर खींच दिया और उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद शव को आटो से ले जाकर बीहर नदी में डाल दिया था।
पति ने लिखवाई थी रिर्पोट
महिला का शव नदी में फेकने के बाद पति ने बैकुंठपुर थाना में न सिर्फ महिला के गुम होने की रिर्पोट दर्ज कराई थी बल्कि आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी घर से गहने आदि लेकर चली गई है। अपने को बचाने के लिये पति ने भले ही कहानी तैयार की हो लेकिन महिला की हत्या मामले में वह बच नही पाया और सलाखो के पीछे पहुच गया।
पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन ने दिये 4 शावकों को जन्म, छाई खुशी…