रीवा : बस कंडेक्टर को बदमाशो ने घोप दिया चाकू, पैसों से भरा बैग ले उड़े बाइकर्स गैंग
रीवा। शहर के चोरहटा थाना अतर्गत करहिया में बाइकर्स गैंग ने बस के कंडेक्टर को चाकू मार कर घायल कर दिये और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये है।;
रीवा। शहर के चोरहटा थाना अतर्गत करहिया में बाइकर्स गैंग ने बस के कंडेक्टर को चाकू मार कर घायल कर दिये और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये है। घायल कंडेक्टर को ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद चोरहटा थाना की पुलिस अस्पताल में पहुंच कर घायल से घटना को लेकर जानकारी ली है। वही मौका मुआयना करने के साथ ही आसपास के क्षेत्र के बदमाशो के सम्बन्ध में जानकारी ले रही है।
रीवा आ रही थी बस
बताया जा रहा है कि सांई ट्रैवल्स की यात्री बस सेमरिया से यात्री भरकर रीवा आ रही थी। जैसे ही करहिया शार्क-इन-होटल के बाईपास पहुंची तो 5 से 6 की सख्या में रहे बाइकर्स गैंग के लोगो ने बस को रोक लिया और कंडेक्टर को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करते हुये चाकू घोंप दिये। कंडेक्टर का कहना है कि यात्रियों से मिले बस किराया का पूरा पैसा वे लूट ले गये है।