रीवा: मोबाइल चलाने से मना किया तो घर से भागी किशोरी, मामला पहुंचा थाने

MP Rewa News: परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की।

Update: 2022-09-21 08:26 GMT

MP Rewa News: माता-पिता द्वारा किशोरी को मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज किशोरी घर से भाग गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को किशोरी के बारे में पता नहीं चला तो उन्होने मामले की सूचना पुलिस को दी। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर बैकुंठपुर पुलिस को दस्तयाब कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मनगवां थाना के मनिकवार चौकी क्षेत्र की निवासी 17 वर्षीय किशोरी बीते दिवस मोबाइल देख रही थी। किशोरी के मोबाइल चलाने पर पिता ने पढ़ाई करने की हिदायत देते हुए किशोरी को डांट दिया। बताया गया है कि पिता की डांट से किशोरी इतनी नाराज हुई कि वह घर से भाग गई। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला उन्होने किशोरी की तलाश शुरू की। जब किशोरी के संबंध में परिजनों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली तो घटना की सूचना मनिकवार चौकी में की गई।

बैकुण्ठपुर में मिली किशोरी

बताया गया है कि किशोरी के गुमशुदगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को किशोरी का पत लगाने के लिए सक्रिय कर दिया। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी बैकुण्ठपुर में है। जहां से पुलिस किशोरी को दस्तयाब कर चौकी ले आई। किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

क्या कहते हैं मनोवैज्ञानिक

मनोवैज्ञानिक प्रो. एके श्रीवास्तव ने कहा कि किशोरावस्था को तूफान की अवस्था कहा जाता है। इस उम्र में बच्चे वही करते हैं जो उन्हें अच्छा लगता है, अगर उन्हें डांट-फटकार कर मना किया जाय तो वह या तो घर से भाग जाते हैं या तो फिर कोई आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। इसलिए किशोरावस्था में पहुंचे बच्चों को बहुत ही प्यार से समझाना चाहिए। अगर सख्ती बरती गई तो इसके कई आत्मघाती परिणाम देखने को मिल सकते हैं

Tags:    

Similar News