रीवा: किशोरी और युवक ने जहर पीकर जान देने की कोशिश

MP Rewa News: चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंची किशोरी और युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसजीएमएच के मेडिसिन वार्ड रेफर कर दिया गया।;

Update: 2022-07-03 08:45 GMT

MP Rewa News: जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती और किशोरी ने जहर पी लिया। किशोरी जहां जहर पीने के बाद अचेत अवस्था में अपने घर के बाहर पड़ी मिली वहीं युवक अपने कमरे में बेहोशी हालत में मिला। युवक और किशोरी को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंची किशोरी और युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसजीएमएच के मेडिसिन वार्ड रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती दोनों की हालत सामान्य बताई गई है।

कमरे के बाहर पिता को बेहोश मिली किशोरी

किशोरी के पिता ने बताया कि रात 10 बजे मेरी बेटी कमरे के बाहर घूम रही थी, मैने उसे कमरे में जाने को कहा। आधे घंटे बाद मेरी बेटी बाथरूम जाने का कह कर फिर बाहर आ गई। बताते हैं कि रात 2 बजे अचानक मेरी नींद खुल गई। जब मैं कमरे के बाहर आया तो मेरी बेटी कमरे के बाहर बेहोश पड़ी थी। मेरे पूछने पर बेटी ने बताया कि उसने जहर पिया है। तुरंत ही मैं अपनी बेटी को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने भी जहर पी लिया है। उसे भी एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है।

प्रेम-प्रसंग की आशंका

पुलिस और परिजनों की माने तो पड़ोस में ही रहने वाले युवक और किशोरी द्वारा एक ही समय में जहर पीने का कारण प्रेम-प्रसंग हो सकता है। हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेम-प्रसंग के कारण युवती और किशोरी ने जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिस की है। घटना को सही कारणों का पता तो किशोरी और युवती के होश में आने के बाद ही चल पाएगा।

युवक पर चोरी का आरोप

किशोरी के पिता ने बताया कि विगत माह युवक मेरे घर में चोरी करने की नीयत से मेरे घर में घुसा था। इसकी शिकायत भी मेरे द्वारा थाने में की गई थी। हालांकि किशोरी के पिता द्वारा युवक पर लगाए गए चोरी के आरोप में कितनी सच्चाई है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा।

वर्जन

क्षेत्र के एक गांव के निवासी किशोरी और युवक ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की है। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। दोनों का इलाज एसजीएमएच में किया जा रहा है।

शैल यादव थाना प्रभारी हनुमना

Tags:    

Similar News