रीवा: टल्ली हुए पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, राजस्व अधिकारी ने लिया एक्शन
Rewa: शराबी पटवारी को एसडीएम सिरमौर ने निलंबित कर दिया है.
रीवा। कार्य दिवस के समय न सिर्फ शराब का सेवन करना एवं कार्यालय के बाहर सडक़ पर नशें में धु्र्रत मिले रीवा जिले के सिरमौर तहसील के दादर हल्का के पटवारी संतलाल निराला पर निलंबन की गाज गिरी है। उसके खिलाफ रीवा कलेक्टर के निर्देश पर सिरमौर एसडीएम ने कार्रवाई की है।
तहसील कार्यालय अटैच
कार्रवाई को लेकर एसडीएम का कहना है कि तहसीलदार सिरमौर के प्रतिवेदन पर संतलाल निराला पटवारी हल्का दादर का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम का उलंघन पाया गया है। ऐसे में पटवारी संतलाल निराला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संतलाल निराला को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय सिरमौर नियत किया गया है।
कार्यालय के सामने नशे में पड़ा था पटवारी
राजस्व सूत्रों की मानें तो 18 जनवरी को जनपद पंचायत कार्यालय और एसडीएम कोर्ट के सामने शराबी पटवारी संतलाल नशे में धुत पड़ा था और उसकी सड़क में पड़े होने की फोटो सामने आई थी। जिसके चलते विभाग की किरकिरी हुई। वही सिरमौर एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री ने पत्र जारी कर दादर हल्का के पटवारी को निलंबित कर दिया है।
कार्य में मिली लापरवाही
एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री ने जारी आदेश में कहा कि सिरमौर तहसीलदार ने पत्राचार किया था। कहा था कि संतलाल निराला पटवारी हल्का दादर राजस्व निरीक्षक मंडल लालगांव ने जनवरी माह में कोई कार्य नहीं किया। न तो एक भी सीमांकन कार्य कराया गया और न ही सीएम हेल्प लाइन का कार्य किया। वहीं अपने पटवारी हल्के में भी उपस्थित नहीं हुआ। जबकि कलेक्टर द्वारा सीमांकन का कार्य अभियान के रूप में चलाया गया है।