रीवा: लापता महिला के हत्या की आशंका, IG कार्यालय पहुंचे सैकड़ो ग्रामीण

Rewa MP News: रीवा लापता महिला के अपहरण और हत्या की आशंका के चलते सोमवार को सैकड़ो ग्रामीण आईजी कार्यालय पहुंच गए।

Update: 2022-10-18 02:01 GMT

Rewa MP News: रीवा लापता महिला के अपहरण और हत्या की आशंका के चलते सोमवार को सैकड़ो ग्रामीण आईजी कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने लापता महिला के मामले मेंं पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया। महिला का शीघ्र पता लगाने के लिए आईजी को आवेदन सौंपा। आईजी द्वारा शीघ्र ही महिला का पता लगाने का आश्वासन परिजनों और ग्रामीणों को दिया गया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि मनगवां थाना अंतर्गत उलही निवासी माया देवी साकेत 9 अक्टूबर को गांव के ही गुरूदत्त के यहां खेत में काम करने गई थी। दोपहर तक जब महिला घर नही पहुंची तो परिजन खेत में गए। जहां खेत के मालिक गुरूदत्त ने कहा कि महिला दोपहर में ही अपने घर चली गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब महिला का पता नहीं चता तो परिजनों ने महिला के गुमशुदगी की शिकायत मनिकवार चौकी में की। लेकिन पुलिस महिला का पता नहीं लगा पाई।

इसी कड़ी में मनगवां थाने में भी परिजनों ने आवेदन दिया। लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। परिजनों का कहना है कि महिला का पता लगाने के लिए एसपी को भी आवेदन दिया गया, लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो सोमवार को ग्रामीण ट्रेक्टर में सवार होकर आईजी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया।

अपहरण का आरोप

महिला के लापता होने के मामले में परिजनों ने अपहरण का आरोप खेत मालिक गुरूदत्त पर लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना दिनांक को महिला और गुरूदत्त के बीच सुबह के समय कई बार बात हुई थी। इस बात का पता महिला के मोबाइल का कॉल रिकार्ड निकलवाने पर पता चला है।

आरोप है कि महिला के ससुर और गुरूदत्त के बीच विवाद भी हुआ था, माना जा रहा है कि इसी कारण से आरोपी गुरूदत्त ने महिला का अपहरण कर लिया है। हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है इसका पता तो जांच के बाद ही चल पाएगा। 

Tags:    

Similar News