Rewa Suicide News : पढाई के लिए विदेश जाना चाहता था मानवेन्द्र, पिता की लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या

Rewa : पढाई के लिए विदेश जाना चाहता था मानवेन्द्र, पिता की लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर कर ली थी आत्महत्या रीवा : शुक्रवार की दोपहर ढेकहा मोहल्ले में रहने वाले बस संचालक शैलेन्द्र सिंह उर्फ़ रिंकू के 21 वर्षीय पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने Whatsapp में स्टेट्स बदलने के 3 मिनट बाद खुद को गोली मारकर हत्या कर ली. मानवेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार प्रयागराज में रविवार के दिन किया गया. ;

Update: 2021-06-14 10:18 GMT

रीवा : शुक्रवार की दोपहर ढेकहा मोहल्ले में रहने वाले बस संचालक शैलेन्द्र सिंह उर्फ़ रिंकू के 21 वर्षीय पुत्र मानवेन्द्र सिंह ने Whatsapp में स्टेट्स बदलने के 3 मिनट बाद खुद को गोली मारकर हत्या कर ली. मानवेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार प्रयागराज में रविवार के दिन किया गया. 

मानवेन्द्र ने ये कदम क्यों उठाया ये कारण अभी अज्ञात है. पुलिस मामले की जाँच तो कर ही रही है और पैरेंट्स के नार्मल होने का भी इंतज़ार कर रही है. 

हालांकि मानवेन्द्र ने Whatsapp States में साफ़ तौर पर लिखा था की वो ये कदम अपनी मर्जी से उठा रहा है. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. माता-पिता का सर ऊपर करना चाहता था लेकिन नीचे झुका दिया। 

पढाई के लिए विदेश जाना चाहता था 

मिली जानकारी के मुताबिक मानवेन्द्र पढ़ने-लिखने में बहुत ज्यादा होशियार था. मानवेन्द्र से उनके माता-पिता को बहुत उम्मीद थी. लखनऊ में रहकर मानवेन्द्र पढाई कर रहा था. बताया जाता है की मानवेन्द्र को विदेश जाना था लेकिन कोरोना होने की वजह से वो रीवा चला आया था. 

Similar News