रीवा: एजी कॉलेज में पत्थरबाजी और चले लाठी डंडे, गुंडागर्दी के सभी हदे पार
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज में अध्यनरत छात्र गुटों के बीच एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है।;
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज में अध्यनरत छात्र गुटों के बीच एक बार फिर गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दो अत्र गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थरबाजी और लाठी डंडा चले। इसमें कई छात्र घायल हुए और सिविल लाइन थाना पहुंचे। जहां से उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इस पूरे मामले को लेकर अतिरिक पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एजी कॉलेज में अध्यनरत हॉस्टल और हॉस्टल के बाहर रहने वाले अत्र गुटों के बीच गुरुवार को दोपहर विवाद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल भेजा गया। मामला फिलहाल शांत है, कुछ छात्र आपसी विवाद में घायल हुए, जिन्हें थाने लाया गया था और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मारपीट की इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
इस प्रकार से मारपीट को देखकर ऐसा लगता है कि यह छात्र नहीं बल्कि किसी संगठित गिरोह के सदस्य हैं। बताया गया कि सड़क से निकलने वाले लोग के बीच भी भगदड़ मच गई थी, छात्र आपस में जमकर विवाद करते रहे और पाथर सहित लाठी डंडे चले। परे सड़क पर छात्र गुट गिरोह बनाकर मारपीट करते नजर आए है