रीवा: ससुराल में दामाद ने फांसी लगा कर दे दी जान

Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत मरहा गांव में पिछले कई माह से ससुराल में रह रहे छतरपुर निवासी युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।;

Update: 2022-10-27 00:28 GMT

Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गत मरहा गांव में पिछले कई माह से ससुराल में रह रहे छतरपुर निवासी युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां से युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

बताया गया है कि छतरपुर जिले के बमीठा निवासी रामखेलावन अहिरवार 38 वर्ष की ससुराल चोरहटा थाना के बमीठा गांव में थी। पिछले कुछ माह से युवक अपनी ससुराल में ही रह रहा था। इसी कड़ी में सोमवार की रात युवक ने घर के बाहर पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर ली। सुबह ससुराल वालों को घटना का पता चला। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना चोरहटा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर उसे अस्पताल भेजवाया।

पत्नी से हुआ था विवाद

बताया गया है कि युवक और उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। युवक जहां अपनी पत्नी को अपने घर बमीठा ले जाना चाहता था, वहीं पत्नी अपनी ससुराल जाने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनती रहती थी। सूत्रों की माने तो घटना दिनांक को भी युवक का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। आए दिन की कलह से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।

वर्जन

ससुराल में रह रहे युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण प्रथम दृष्ट्या दंपत्ति के बीच विवाद का सामने आ रहा है।

अवनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी चोरहटा

Tags:    

Similar News