REWA : SEMARIYA विधायक KP TRIPATHI ने कहा, गाँव में बनेगा मास्क..

REWA : SEMARIYA विधायक KP TRIPATHI ने कहा, गाँव में बनेगा मास्क..REWA-सेमरिया (SEMARIYA) विधायक  केपी त्रिपाठी (KP TRIPATHI) ने  कोरोना;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

REWA : SEMARIYA विधायक KP TRIPATHI ने कहा, गाँव में बनेगा मास्क..

REWA-सेमरिया (SEMARIYA) विधायक  केपी त्रिपाठी (KP TRIPATHI) ने  कोरोना वायरस से निपटने तहसील कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ  एक बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से बाहर फंसे हुए मजदूर भाइयों को मुख्यमंत्री द्वारा 1000 रुपए की दी जाने वाली सहायता राशि जिन खातों में भेजे जानी हैं उसकी लिस्ट तत्काल तैयार की जाए।नगर पंचायत सेमरिया  तथा जनपद पंचायत सिरमौर के ऐसे गाँव जो सेमरिया विधानसभा अंतर्गत आते हैं उन सभी गाँवों में पात्रता पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए तथा जो पात्र हितग्राही हैं लेकिन उनकी पात्रता पर्ची नहीं बनी है उनको भी मुख्यमंत्री के आदेशानुसार खाद्यान्न देने के लिए कहा गया है।

रीवा: महिला कांग्रेस की टीम बना रही मास्क, अर्थ फाउंडेशन कर रहा मास्कों का वितरण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बड़ी मात्रा में आदर्श गरीब लोगों की पहचान करके उन्हें तत्काल खाद्यान्न वितरण करने के लिए भी कहा गया।इसके अतिरिक्त भी सेमरिया (SEMARIYA) विधानसभा का यदि कोई व्यक्ति छूट रहा है तो उसकी सूची बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक, तथा एक या दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक टीम बनाई जाएगी जो सर्वे का काम करेगी तथा इसी प्रकार नगर पंचायत के हर वार्ड पर भी टीमों का गठन किया जाएगा।

CM SHIVRAJ ने बढ़ाया MP के जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल

श्री त्रिपाठी ने कहा कि उज्वला योजना, जनधन खातों की समीक्षा के साथ साथ हर ग्राम पंचायत में 20 लोगों को अधिकृत कर प्रत्येक से अधिकतम 50 मास्क का ऑर्डर देकर 1000 मास्क बनवाए जाएंगे जिससे कि गावों में हमारी माताओं बहनों को रोजगार भी मिलेगा।मास्क का भुगतान ग्राम पंचायत के द्वारा किया जाएगा तथा हर गाँव में 150 बॉटल सेनेटाइजर का भी वितरण करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया।सेमरिया  के अंतर्गत 6 शेल्टर होम भी बनाए गए हैं तथा सेमरिया (SEMARIYA) नगर पंचायत में 2 तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, एवं पंचायत भवन को क्वरंटाइन सेंटर बनाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं

MP: CM SHIVRAJ ने दी हरी झंडी, 0% ब्याज पर मिलेगा कर्ज

वृद्धा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा में पाया गया है कि नगर पंचायत तथा सेमरिया (SEMARIYA) विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत सिरमौर के क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 13 हजार लाभार्थियों के खातों में दो महीने की सामजिक सुरक्षा पेंशन आ चुकी है।
समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर संजीव पाण्डेय, जनपद सीईओ सुचिता सिंह, नगर पंचायत प्रशासक एवं तहसीलदार सेमरिया (SEMARIYA) रवी श्रीवास्तव, नगर पंचायत सीएमओ बालगोविन्द चतुर्वेदी, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया डॉ नितिन शुक्ला, भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राजीव अवस्थी, विधायक प्रतिनिधि दामोदर पाठक, विधायक प्रतिनिधि जयराम अग्निहोत्री, वरिष्ठ समाजसेवी राजाराम गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष जीतेन्द्र कश्यप, कैलाश ताम्रकार, अखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

REWA : SEMARIYA विधायक KP TRIPATHI ने कहा, गाँव में बनेगा मास्क..

REWA-सेमरिया (SEMARIYA) विधायक  केपी त्रिपाठी (KP TRIPATHI) ने  कोरोना वायरस से निपटने तहसील कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ  एक बैठक लेते हुए

Similar News