रीवा-सतना फोर लेन रोड: अगस्त में शुरू होगा Toll Booth, महंगी होगी यात्रा
रीवा-सतना फोर लेन रोड: रीवा-सतना के बीच लंबे समय से बन रही फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब टोल बूथ शुरू करने की तैयारी है.;
Rewa Satna Four Lane Road Project . रीवा और सतना के बीच का सफर अब महंगा होने वाला है. फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब इस रोड में अगले माह यानि अगस्त से टोल बूथ (Rewa Satna Road Toll Booth) शुरू करने की तैयारी है. जिसमें वाहन चालकों को टोल टैक्स देकर रीवा सतना के बीच यात्रा करना होगा.
भले ही लंबे समय से बन रहे रीवा सतना फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया हो, लेकिन अभी भी इस फोर लेन प्रोजेक्ट में सतना बाईपास में भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है. कारण है रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की टेस्टिंग. आरओबी की टेस्टिंग अगले महीने की जाएगी, टेस्टिंग में पास होने के बाद ही भारी वाहनों का आवागमन यहां से शुरू हो सकेगा और अगले माह ही टोल बूथ शुरू होगा.
गौरतलब है कि इस फोरलेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत सतना बाईपास में सतना और कैमा के बीच रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कराया गया है. इस आरओबी के निर्माण में हुई लेट-लतीफी की वजह से फोरलेन प्रोजेक्ट के पूरा होने में अतिरिक्त समय लग गया.
हालांकि अब आरओबी का निर्माण पूरा हो चुका है. और नेशनल हाइवे विभाग अब इस आरओबी की टेस्टिंग की तैयारी कर रहा है. एनएच से जुड़े सूत्रों की मानें तो अगस्त माह में इस आरओबी की टेस्टिंग की जाएगी.
बताया गया है कि 16 किलोमीटर लंबे इस बाईपास के जरिए वाहन शहर में घुसे बिना बाहर ही बाहर गंतव्य के लिए रवाना हो सकेंगे.
बिना टेस्टिंग गुजर रहे भारी वाहन
नेशनल हाइवे के अधिकारी भले हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें ही आरओबी से भारी वाहनों को तो आरओबी से सिर्फ दो पहिया के प्रतिबंधित किए जाने का दावा अलावा छोटे चार पहिया वाहनों कर रहा हो लेकिन अभी भी इस को ही आवागमन की अनुमति दी आरओबी से भारी वाहन गुजर रहे गई है .
263 करोड़ में पूरा हुआ प्रोजेक्ट
रीवा-सतना फोरलेन प्रोजेक्ट का बैलेंस वर्क का काम 263 करोड़ में पूरा कराया गया. लगभग नौ साल से निर्माणाधीन यह प्रोजेक्ट ठेका कंपनियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद की वजह से कई साल तक अटका रहा.
बताया गया है कि 55 किलोमीटर लंबा यह फोरलेन प्रोजेक्ट में टॉप बर्थ कंपनी को मिला था लेकिन यह प्रोजेक्ट चार कंपनियों द्वारा पूरा किया गया. कंपनियों द्वारा लगातार काम छोड़े जाने के बाद एनयूटी मोड पर बैलेंस वर्क का यह काम श्रीजी कंपनी को दिया गया.
अगस्त में शुरू हो जाएगा टोल बूथ
बताया गया है कि रीवा-सतना फोरलेन सड़क प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहनों से टोल की वसूली भी की जाएगी. बेला के समीप बहेलिया भाठ में टोल प्लाजा स्थापित किया जा रहा है. यह कार्य अंतिम चरण में है.
सूत्रों की मानें तो रेलवे ओव्हर ब्रिज (ROB) की टेस्टिंग के साथ टोल बूथ भी शुरू कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि अगस्त माह में रीवा-सतना के बीच आवागमन करने वाले वाहनों को बहेलिया भाठ में टोल चुकाना पड़ेगा.