रीवा: 3 हजार की रिश्वत लेते आरआई ट्रैप, लोकायुक्त रीवा ने की कार्रवाई

Rewa News: बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरआई को रिश्वत की तीन हजार रकम लेते हुए पकड़ा गया।

Update: 2022-06-08 10:51 GMT

MP Rewa: लोकायुक्त रीवा की टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसील नईगढ़ी में पदस्थ आरआई पंकज पाल को तीन हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। लोकायुक्त द्वारा यह कार्रवाई आरोपी के नईगढ़ी स्थित किराए के आवास में की है।

बताया गया है कि नईगढ़ी निवासी प्रकाश द्विवेदी पुत्र रामयश द्विवेदी द्वारा विगत दिवस लोकायुक्त में आरोपी आरआई पंकज पाल के खिलाफ शिकायत की गई थी। अपने शिकायती आवेदन में फरियादी ने कहा था कि मेरे पिता ने जमीन का सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। जिस पर आरआई द्वारा 4 हजार रूपए की मांग की गई। शिकायती आवेदन के बाद लोकायुक्त द्वारा मामले की तफ्तीश की गई। जिसमें आरोपी आरआई के खिलाफ की गई शिकायत को सही पाया गया। इसी कड़ी में बुधवार को लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरआई को रिश्वत की तीन हजार रकम लेते हुए पकड़ा गया।

पूर्व में ले चुका है एक हजार

लोकायुक्त पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी आरआई ने जमीन के सीमांकन के बदले 4 हजार मांगे थे। जिसमें से आरोपी ने पूर्व में ही एक हजार रूपए ले लिए थे। बुधवार को तीन हजार रूपए देने की बात तय हुई थी।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

बताया गया है कि यह कार्रवाई निरीक्षक जियाउल हक द्वारा की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में उप निरीक्षक रितुका शुक्ला, प्रधार आरक्षक उमाकांत तिवारी, आरक्षक सुजीत, शैलेन्द्र मिश्रा, विजय पाण्डेय, पवन पाण्डेय सहित 12 अन्य लोग शामिल रहे।

Tags:    

Similar News