रीवा पुलिस ने जब्त की 4.50 लाख कीमत की 3 हजार शीशी कफ सिरप, आरोपी फरार
Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गज बैजनाथ गांव के समीप पुलिस ने बीती रात लग्जरी कार में ले जाई जा रही 4.50 लाख कीमत की 3 हजार शीशी कफ सिरप जब्त की है।
Rewa MP News: चोरहटा थाना अंतर्गज बैजनाथ गांव के समीप पुलिस ने बीती रात लग्जरी कार में ले जाई जा रही 4.50 लाख कीमत की 3 हजार शीशी कफ सिरप जब्त की है। हालांकि पुलिस को चकमा देकर आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी से सतना की तरफ कफ सिरप की खेप ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैजनाथ गांव के समीप घेराबंदी की। लेकिन इसके पहले की पुलिस आरोपियों को पकड़ पाती आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार छोड़ कर चंपत हो गए। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से 10 कार्टून में रखी 3 हजार शीशी कफ सिरप मिली। पुलिस कार और कफ सिरप को जब्त कर थाने ले गई है।
पूर्व में भी जब्त की गई है कफ सिरप की खेप
जिले के अवैध तरीके से मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूर्व में सोहागी, चोरहटा और बिछिया पुलिस द्वारा लाखों रूपए की कफ सिरप जब्त किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा छुट-पुट कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जाती है। गौरतलब है कि पूर्व पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के कार्यकाल में अवैध कफ सिरप और शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा सबसे अधिक कार्रवाई की गई थी।
वर्जन
पुलिस ने लग्जरी कार में ले जाई जा रही 3 हजार कफ सिरप की शीशी जब्त की है। आरोपी युपी की तरफ से आ रहे थे। आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
अवनीश पाण्डेय, थाना प्रभारी चोरहटा