व्यापारी के किडनैपर तक पहुंची रीवा पुलिस, पीड़ित को सकुशल छुड़ाया, लोडेड कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के जवा में हुए अपहरण मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

Update: 2021-09-23 08:58 GMT

रीवा (Rewa) व्यापारी के अपहरण मामले की जानकारी लगते ही सक्रिय हुए पुलिस अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और पुलिस ने न सिर्फ जवा निवासी शुभम कोल को सकुशल अपहरणकत्ताओं से छुड़ा कर घर लाई है बल्कि अपहरण के आरोप में पुलिस ने लल्ली सिंह एवं रितिक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लोडेड कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस को मिली इस सफलता के बाद परिजनों ने राहत की सास ली।

8 लाख रूपये की मांगी थी फिरौती

बताया जा रहा है कि जवा में खाद-बीज की दुकान चलाने वाले शुभम कोल को आरोपी बुधवार को जंगल ले गए और उसके मां के मोबाईल में फोन करके 8 लाख रूपये की मांग किए थे। इतना ही नही पुलिस को सूचना देने पर शुभम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। लेकिन परिजनों ने हिम्मत जुटाई और जवा थाना को इसकी सूचना दिए। थाना प्रभारी की सूचना पर एसडीओपी समरजीत सिंह मामले की जांच करने के साथ ही एसपी को घटना से अवगत कराया। जहां देररात एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) एवं एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा (ASP Shivkumar Verma) तराई के जंगल में स्वयं पहुच गए।

अल सुबह मिली सफलता

पुलिस कप्तान नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) ने बताया कि बनाई गई अलग-अलग पुलिस टीमें और साइबर सेल टीम के परिश्रम से पूरी जानकारी प्राप्त होती रही। जिसके चलते आरोपियों की धेराबंदी की गई। जंगल में बनी एक गौशाला में आरोपी छिपे हुए थें। जहाँ सुबह 6 बजे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और व्यापारी को अपनी सुरक्षा में ले लिया गया है। घटना को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके पुराने रिकार्ड भी चेक किए जा रहे है।

Tags:    

Similar News