REWA: सड़क पर उतरे रीवा पुलिस कप्तान एवं थानों की पुलिस, अपराधियों की धड़पकड़ करने चला अभियान

MP Rewa News: रीवा में बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस कप्तान सहित थानों की पुलिस सड़क पर पैदल मार्च कर रही है.;

Update: 2022-09-07 06:36 GMT

MP Rewa News: बढ़ते अपराधों एवं अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस कप्तान ने कमान सम्हाल ली है। वे स्वयं पुलिस स्टाफ के साथ शहर में भ्रमण करके अपराधियों की धड़पकड़ करने के साथ ही असमाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा अभियान चला रहे है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pupshp) एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (SP Rewa Navneet Bhasin) द्वारा अभियान चला कर वारंटी, स्थाई वारंटी, नशीली कप सिरप ,इनामी बदमाश, एवं शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

185 की कार्रवाई

पुलिस कप्तान नवीनत भसीन ने बताया कि शातिर बदमाशों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं गली-गली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फ्लैग मार्च करके वाहन चेकिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 185 की कार्रवाई की की जा रही है। एसपी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

थाना स्टाफ ने किया पैदल मार्च

सिटी कोतवाली पुलिस थाना स्टाफ एवं पुलिस लाइन बल के साथ धोबिया टंकी से कटरा मोहल्ला, गुल बसिया चौराहा, चिकान टोला, तरहटी, उपरहटी, फोर्ट रोड, घोघर, पुष्पराज नगर, बड़ी पुल तक पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर में सक्रिय पुलिस को देखते ही शरारती तत्वों एवं नशेड़ियों में भगदड़ मची रही। 

Tags:    

Similar News