हाईटेक हुई रीवा पुलिस, आसमान से शहर की करेगी निगरानी, ट्रैफिक भी होगा कंट्रोल
Rewa MP News: हाईटेक होती रीवा पुलिस अब ड्रोन करेगी उपयोग;
रीवा। हाईटेक होती रीवा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में नई तकनीकों का अब उपयोग कर रही है। उसी के तहत अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे की व्यवस्था बनाई है। इसका परीक्षण शानिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिस कर्मियों ने कैमरें को हवा में उड़ा कर उसकी खूबियों की जानकारी दिए है।
कैमरे का यहां होगा उपयोग
ड्रोन कैमरे की उपयोगिता को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैमरे का मेन उपयोग किसी भी तरह के बलवा, जुलूश, धरना एवं प्रदर्शन सहित अन्य स्थानों में किया जाएगा। जिससे पुलिस का काम आसान होगा और लोगो की पहचान करने में सुविधा होगी तो वही कार्रवाई करने मदद मिलेगी।
5 किमी का दायरा
एसपी ने बताया कि पुलिस को जो ड्रोन कैमरा प्राप्त हुआ है वह हाईटेक है और 5 किलोमीटर क्षेत्र को कवर कर सकता है, यानि की उक्त क्षेत्र की फोटो एवं वीडियो तैयार होगी। इससे पुलिस इंवेस्टिगेशन में सरलता आएगी। तो वही उपद्रव करने वालों एवं गुन्डा-बदमाशों की पहचान करने में पुलिस को मदद मिलेगी। ज्ञात हो कि शहर के चौराहों में लगे हुए कैमरों की मदद से पुलिस अभी तक घटित वारदातों को लेकर जानकारी ले रही है वही ड्रोन कैमरा हो जाने से पुलिस का काम और अच्छा हो जाएगा। पुलिस कंट्रोल रूम में ड्रोन कैमरें के प्रदर्शन के दौरान एडिशन एसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चर्तुवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकरी मौजूद रहें।