रीवा: जिले के कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों को मिल रही सुविधा, जान कर रह जाएंगे दंग
रीवा ( विपिन तिवारी) . जिलों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों के लिए अस्पतालों में तरह-तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। स्थानीय प्रशासन इस कोशिश में लगा है कि किसी कोरोना संक्रमित मरीज को किसी तरह की दिक्कत न हो। यहां तक कि मरीजों के मनोरंजन का भी खयाल रखा जा रहा है, ताकि उन्हें अकेलापन महसूस न हो। वो पूरी तरह से इंज्वाय कर सकें।
इसी कड़ी में रीवा के कलेक्टर इलैयाराजा टी की पहल पर जिले के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठन कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे लोगों के मनोरंजन एवं सहूलियतों के लिए सहयोग देने आगे आये हैं। इसी के तहत रेवांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज द्वारा चिरहुला में स्थित कोविड केयर सेंटर में 3 फ्लैट कलर टीवी लगाए गए।
चेम्बर के अध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शंकर साहनी, अवनीश खंडेलवाल, मनीष मलुकानी आदि सदस्यों ने इस कार्य में सहयोग दिया तथा अन्य व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है।