Rewa: मंत्री के आश्वासन पर टूटा विधायक का मौन ब्रत, 2 तक पूरी हो जायेंगी मांगे, अन्यथा बड़ा आंदोलन
रीवा / Rewa: जिले के मउगंज (Mauganj) विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) बिजली की समस्या को लेकर बिजली कार्यालय में मौन धरना पर बैठ गये।
रीवा / Rewa: जिले के मउगंज (Mauganj) विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) बिजली की समस्या को लेकर बिजली कार्यालय में मौन धरना पर बैठ गये।
जिसकी जानकारी होने पर जिले के अन्य विधायक से लेकर बिजली विभाग का आला अधिकारी तथा कलेक्टर आदि के फोन विधायक प्रदीप पटेल के पास गये लेकिप वह मौन ब्रत में होने से किसी का फोन रिसीव नही कर रहे थे।
वहीं इस बात की जानकारी होते ही प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के पास पहुची। जिसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह मनाने पहुंचे। तब जाकर विधायक माने और मौन ब्रत तोडते हुए लोगांे से बात की।
दिया गया आश्वासन
जानकारी मिली है कि विधायक प्रदीप पटेल ने मौन ब्रत तोडते ही अपनी मांगों के सम्बंध में लोगो को जानकारी दी। उनका कहना था कि मउगंज विधानसभा के गांवों में बिजली व्यवस्था चरमाराई हुई है।
क्षेत्र में तार लटक रहे है। ट्रास्फार्मर जले हुए हैं। बरसात का समय आने वाला है। इस सम्बंध में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को मांगो का ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा था। विधायक श्री पटेल ने 67 आवेदनों के निराकरण की मांग की है।
आखिर किसके पास जाये जनता
विधायक श्री पटेल का कहना था कि क्षेत्र की जनता बिजली की समस्या से परेशान है। वह बार-बार शिकायत लेकर हमारे पास आ रही है। हमारे कहने के बाद भी विभाग उसमें सुधार नहीं करवा पा रहा है।
क्षेत्र की जनता ने हमें चुना है। आखिर वह किसी भी समस्या पर हमारे पास नही जायेगी तो किसके पास जयेगी। जानकारी मिली है कि 2 जून तक सभी समस्याओं के निराकरण करने की ओर विभाग सार्थक प्रयास शुरू कर देगा।
वही विधायक द्वारा कहा गया है कि अगर समय रहते सभी आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन हो सकता है।