Rewa : जिले में अब कोरोना के केवल 7 मरीज, 4 वेंटिलेटर पर, 99 प्रतिशत पहुचा रिकवरी दर
Rewa Corona Virus News : जिले में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार कंमी आयी है। जानकारी के तहत पिछले सप्ताह केवल दो व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये।
Rewa Corona Virus News : जिले में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार कमी आयी है। जानकारी के तहत पिछले सप्ताह केवल दो व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये।
7 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव
जिले में प्रतिदिन 1200 से 1400 कोरोना सेंपल की जांच की जा रही है। जिसके तहत जिले में केवल सात व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं। केवल एक व्यक्ति का उपचार होम आइसोलेशन में हो रहा है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले में 3 लाख 20 हजार 262 कोरोना सेंपल की जांच की गई है। इनमें 16 हजार 431 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें से उपचार के बाद 16 हजार 269 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
वेंटिलेटर पर चार मरीज
जिले का रिकवरी रेट 99 प्रतिशत है। जिले में 431 कोरोना संक्रमितों को उपचार की सुविधा आयुष्मान योजना के तहत दी गई। जिले में अब तक 155 कोरोना पीड़ितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई। अभी चार पीड़ितों का वेंटिलेटर में उपचार किया जा रहा है।