रीवा: जहर से युवक की मौत, ससुराल वालों ने परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में युवक ने जहर खा कर मौत को गले लगा लिया।

Update: 2022-02-15 10:55 GMT

Rewa News: चोरहटा थाना अंतर्गत भोलगढ़ निवासी युवक की मौत पर युवक के ससुराल वालों ने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की शिकायत परिजनों द्वारा थाने में कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि भोलगढ़ निवासी रोहित शुक्ला 32 वर्ष को बीते दिवस जहर खाने के कारण संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सालय के मेडिसिन वार्ड में भर्ती रहे युवक की देर रात मौत हो गई।

पारिवारिक जमीनी विवाद

युवक के ससुराल वालो ने बताया कि पारिवारिक जमीनी विवाद के कारण आए दिन युवक के परिजन उसे परेशान किया करते थे। इस संबंध में युवक अपने ससुराल वालों को बताया करता था। ससुराल वालों की माने तो इसी विवाद के कारण आरोपी परिजनों ने युवक को बीते दिवस जर्बजस्ती जहर पिला दिया होगा। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल आए। जहां युवक की मौत हो गई। ससुराल वालों ने बताया कि पारिवारिक जमीनी विवाद के कारण रोहित बहुत ही ज्यादा परेशान था।

क्या कहते हैं परिजन

इस मामले में युवक के परिजनों ने बताया कि युवक ने किस कारण से जहर खाया है इस बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। परिजनों का कहना है कि जब हमें युवक द्वारा जहर खाने का पता चला तो हम उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल आए। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई ।

होती रही बहसबाजी

संजय गांधी अस्पताल परिसर में युवक के ससुराल वालों और परिजनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। इस दौरान कई बार बहसबाजी की स्थिति झड़प तक भी पहुंची। हालांकि ज्यादा विवाद होने की बात पुलिस ने नहीं बताई है।

इनका कहना है

चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि युवक की मौत पर उसके ससुराल वालों ने परिजनां पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। आरोप में कितनी सच्चाई है इसका पता पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News