Rewa News: उपचार के दौरान दो लोगों ने तोड़ा दम, एक की सर्पदंश से तो दूसरे की जलने से

रीवा (Rewa) के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगो की गुरूवार को मौत हो गई।

Update: 2021-08-26 17:21 GMT

Rewa / रीवा। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगो की गुरूवार को मौत हो गई। जिसमें रीवा जिले (Rewa) के बैकुंठपुर से सर्पदंश के बाद आये रोगी को डाक्टर काफी प्रयास के बाद भी नही बचा पाये। वहीं कुकर फटने से जलने के बाद इलाज के लिए एसजीएमएच आई महिला ने बर्न यूनिट में इलाज के दौरान दम तोड दिया। पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है।

खाना बनाते समय फटा था कुकर

मैहर से कल्ली बाई कोल उम्र 40 वर्ष को इलाज के लिए एसजीएमएच लाया गया था। बर्न यूनिट में उसका इलाज किया जा रहा था। लेकिन ज्यादा जल जाने से डॉक्टर उसे बचा नहीं पाये। गुरूवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि खाना बनाते समय कुकर फट गया था। पहले उसे इलाज के लिए मैहर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया।

खेत जाते समय सर्प ने डसा, युवक की मौत

बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पल्हान निवासी अनीश सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 26 वर्ष को सर्प ने खेत जाते समय डस लिया। परिजन उसे फौरन लेकर एसजीएमएच आ गये। युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Tags:    

Similar News