Rewa News Today : मरीज के परिजन ने डॉक्टर से की बदसलूकी, मिल रही धमकी, थाना पहुचे डॉक्टर

 Rewa News Today: The patient's family misbehaved with the doctor, getting threats, the doctor reached the police station रीवा। जिले के मउगंज में संचालित स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर के साथ मरीजे के परिजन द्वारा बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने घटना की शिकायत थाना में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।;

Update: 2021-06-20 18:07 GMT

 Rewa News Today: The patient's family misbehaved with the doctor, getting threats, the doctor reached the police station

रीवा। जिले के मउगंज में संचालित स्वास्थ केंद्र के डॉक्टर के साथ मरीजे के परिजन द्वारा बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टर ने घटना की शिकायत थाना में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

ईलाज को लेकर हुआ विवाद

पीड़ित डॉक्टर पंकज पांडे का अरोप है कि मकदूम खान निवासी मउगंज के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करके कार्य में बाधा डाला गया। 

डॉक्टर ने घटना के सबंध में बताया कि मकदूम खान की भाभी को अस्पताल में ईलाज के लिये 17 जून की शाम भर्ती किया गया था। अस्पताल में मौजूद सुविधा के अनुसार उन्होने महिला का ईलाज पूरा किये। स्वास्थ में सुधार न होने के कारण और बेहतर ईलाज के लिये वे मेडिकल कालेज की अस्पताल के लिये मरीज को रेफर कर दिये थे। लेकिन मकदूम खान पहुचा और ईलाज को लेकर विवाद शुरू कर दिया। 

दी जा रही धमकी

डॉक्टर का कहना है कि रिर्पोट दर्ज होने के बाद भी आरोपी घूम रहे और उन्हे जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे है। जिसके चलते उनकी चिकित्सा सेवा भी प्रभावित हो रही है।

Similar News