Rewa News Today : 21 लाख रूपये की लागत से बनेगी सड़क एवं नाले
Rewa News Today : Roads and drains will be built at a cost of Rs 21 lakh रीवा (Rewa News Today) : शहर के वार्ड क्रमांक 15 के गुलाब नगर में 200 मीटर क्रांक्रीट सड़क एवं एक तरफ की नाली का 21 लाख रूपये की लागत से निर्माण कराया जायेगा।;
Rewa News Today : Roads and drains will be built at a cost of Rs 21 lakh
रीवा (Rewa News Today) : शहर के वार्ड क्रमांक 15 के गुलाब नगर में 200 मीटर क्रांक्रीट सड़क एवं एक तरफ की नाली का 21 लाख रूपये की लागत से निर्माण कराया जायेगा। पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने पुष्पेन्द्र पटेल के घर से राजमणि पाण्डेय के घर तक कराये जाने वाले निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क एवं नाली के बन जाने से मोहल्ले में रहने वाले लगभग 150 घरों/परिवारों को आवागमन के साथ जल निकासी की सुविधा मिलने लगेगी।
शुक्ल ने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिये कि पूरी गुणवत्ता के साथ निश्चित समय-सीमा में उक्त कार्य को पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री एपी शुक्ला, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, उपयंत्री शुभम तिवारी, बीएस बुंदेला, सहित पूर्व पार्षद अशोक पटेल, पूर्व पार्षद रामराज पटेल, विनोद तिवारी, शैलेश मिश्रा, आशीष तिवारी, अरूणेन्द्र सिंह, कुसुम कुशवाहा, राजीव तिवारी तथा संविदाकार अनुराग तिवारी उपस्थित रहे।