Rewa News Today : चोरो के लिये अंडा देने वाली मुर्गी की तरह साबित हो रही आभूषण दुकान, लॉकर तोड़कर दूसरी बार ले उड़े गहने
रीवा (Rewa News Today) : जिले के जवा थाना क्षेत्र में संचालित रवि ज्वेलर्स की दुकान चोरों के लिये अंडा देने वाली मुर्गी की तरह साबित हो रही है।;
रीवा (Rewa News Today) : जिले के जवा थाना क्षेत्र में संचालित रवि ज्वेलर्स की दुकान चोरों के लिये अंडा देने वाली मुर्गी की तरह साबित हो रही है। जानकारी के तहत अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिये है। दुकान संचालक रवि सोनी ने चोरी होने के शिकायत थाना में दर्ज करवाई है।
लॉकर तोड़कर ले गये गहने
दुकान संचालक ने बताया कि चोर दुकान के पीछे की दीवार फोड़ कर अंदर घुसे थें। वे लॉकर तोड़कर उसमें रखे हुए 5 किलो चांदी के आभूषण तथा 30 ग्राम गोल्ड चोरी करके ले गये है।
उन्होने बताया कि बुधवार की सुबह वे दुकान पहुचे और शटर खोला तो दुकान का नजारा देखकर होश उड़ गये। पीछे की दीवाल में सेंध लगी थी। तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था।
एक माह पूर्व भी हुई थी दुकान में चोरी
दुकान संचालक ने बताया कि एक माह पूर्व भी लॉकडाउन के समय दुकान में चोरी की घटना हुई थी। उक्त चोरी का खुलासा पुलिस अभी तक नही कर पाई और चोर दुसरी बार दुकान से लाखों रूपये कीमत का सोना-चांदी चोरी करके ले गये।