Rewa News Today : खेतों में फैला करंट, 16 मवेशियो की मौत, ग्रामीणो में आक्रोश

Rewa News Today: Current spread in the fields, 16 cattle killed, outrage among villagers रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नेबूहा गांव में करंट ने जमकर तांडव मचाया है। करंट की चपेट में आने से 16 मवेशियो की मौत हो गई है।;

Update: 2021-06-19 17:29 GMT

 

Rewa News Today: Current spread in the fields, 16 cattle killed, outrage among villagers

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत नेबूहा गांव में करंट ने जमकर तांडव मचाया है। करंट की चपेट में आने से 16 मवेशियो की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि खराब मौसम की बीच करंट दौड़ते तार खेत में टूट कर गिर गये थे। चूकि इन दिनों ऐरा प्रथा के चलते मवेशी खेतों में घूम रहे थे। जिसके चलते 16 मवेशी करंट की जद में आ गये और उनकी मौत हो गई

ग्रामीणो में आक्रोश

खेतो में बिजली के तार टूटने से मवेशियो की हुई मौत के चलते ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उनका आरोप है कि यह घटना बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते हुई है।

ग्रामीणो का कहना है कि बिजली के तार लूज होने एवं टूटने की जानकारी बिजली विभाग के लोगो को दी गई थी, लेकिन उन्होने सुधार कार्य नही करवाया।

जिसके चलते 16 मवेशी अकाल ही काल के गाल में समा गये है। उन्होने दोषी बिजली कर्मियो पर कार्रवाई किये जाने की मांग भी की है।

Similar News