Rewa News Today : चोरी की स्कार्पियो से बदमाश कर रहे थे बारात, फिर हुआ कुछ ऐसा
Rewa News Today : चोरी की स्कार्पियो से बदमाश कर रहे थे बारात, फिर हुआ कुछ ऐसा रीवा। चोरी की स्कार्पियो से बदमाश वैवाहिक कार्यक्रम में शमिल होने के लिये पहुचे थे। इसी बीच मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दे दिये। जिसे लूट मामले का पर्दाफाश हो गया। ;
रीवा। चोरी की स्कार्पियो से बदमाश वैवाहिक कार्यक्रम में शमिल होने के लिये पहुचे थे। इसी बीच मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दे दिये। जिसे लूट मामले का पर्दाफाश हो गया।
दो थानों की पुलिस ने कार्रवाई
दरअसल रॉयपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जोगिंनहाई में युवक पर हमला कर बदमाशो ने स्कार्पियो लूट लिया था। युवक वाहन लूट कर गूढ थाना क्षेत्र में वाहन सहित एक बरात में शामिल होने पहुचे थे, जहा मौजूद एक युवक ने जागरूकता का परिचय देते हुए लूट के वाहन पर नजर पड़ते ही अपने एक पुलिस कर्मी रिश्तेदार को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर वाहन सहित आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों से स्कार्पियो बरामद किया है। वही पकड़े गये आरोपितो से पुलिस पूछताछ कर रही है। संभावना है कि अन्य बड़ी वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
बोलेरो चोरी का आरोपी गिरफ्तार
इसी तरह अमहिया थाना अंतर्गत शहर के चिरहुला मंदिर के सामने से बोलेरो चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो भी बरामद कर लिया है।
बुलेरो चोरी के आरोप में पुलिस ने विकास दहिया उर्फ गोलू पिता विष्णु दहिया 22 वर्ष निवासी ग्राम इटमा मैहर जिला सतना को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच के बाद पूरी कहानी सामने आयेगी।