Rewa News Today : Sanjay Gandhi Hospital की छत पर रंगरेलिया मना रहा था प्रेमी जोड़ा, फिर उठाया गया यह कदम
Rewa News Today : Lover couple was celebrating Rangrelia on the roof of Sanjay Gandhi Hospital, then this step was taken रीवा (Rewa News Today) : शहर के अमहिया थाना अंतर्गत संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) के उपरी मंजिल की छत पर एक प्रेमी जोड़ा संदिग्ध हालात में पाया गया है।;
Rewa News Today : Lover couple was celebrating Rangrelia on the roof of Sanjay Gandhi Hospital, then this step was taken
रीवा (Rewa News Today) : शहर के अमहिया थाना अंतर्गत संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) के उपरी मंजिल की छत पर एक प्रेमी जोड़ा संदिग्ध हालात में पाया गया है। अस्पताल के सुरक्षा कर्मी युवक-युवती को पकड़ लिये और उसे अस्पताल प्रशासन के पास लेकर पहुचे। पूछताछ के बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। जंहा पुलिस युवक-युवती से जानकारी ले रही है।
बदल-बदल कर दे रहे थे जानकारी
पकड़े गये युवक-युवती ने बताया कि वे नईगढ़ी क्षेत्र के रहने वाले है। युवक का कहना था कि युवती उसके गांव की रहने वाली है और वे अस्पताल यू ही पहुच गये थे, जबकि उनका अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नही है।
उनके बयान से मामला संदिग्ध पाया गया। माना जा रहा है कि वे अस्पताल के उपरी हिस्से में सूनशान स्थान पर गलत ईरादे से पहुचते थे। इसी बीच अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को भनक लग गई और प्रेमी जोड़ा उनके हाथ लग गया।