Rewa News Today : ताला हाउस मार्ग के हाकर्स कार्नर में चली गोली, दशहत का माहौल व्याप्त
Rewa News Today : ताला हाउस मार्ग के हाकर्स कार्नर में चली गोली, दशहत का माहौल व्याप्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ताला हाउस मार्ग नगर निगम द्वारा बनाएं गए हाकर्स कार्नर में लोगो में अपनी-अपनी दुकाने स्थापित कर ली है. जिसमे रेस्टोरेंट से लेकर चाय-पान सिगरेट की गुमटियां लगी हुई है. जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है.;
Rewa News Today : ताला हाउस मार्ग के हाकर्स कार्नर में चली गोली, दशहत का माहौल व्याप्त
रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ताला हाउस मार्ग नगर निगम द्वारा बनाएं गए हाकर्स कार्नर में लोगो में अपनी-अपनी दुकाने स्थापित कर ली है. जिसमे रेस्टोरेंट से लेकर चाय-पान सिगरेट की गुमटियां लगी हुई है. जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है. बीते दिन भी कुछ झगड़ालू किस्म के असामाजिक तत्वों के बीच कहा सुनी के साथ-साथ मारपीट की नौवत आ चुकी थी.
क्युकी शाम के समय से ही हैकर्स कार्नर में भीड़ इकठ्ठा होने लगती है. जिसमे से उन्ही असमाजिक तत्वों ने हैकर्स कार्नर में गोली चलाकर दहसत का माहौल बनाया. इसमें अन्य दुकानदारों की भूमिका कैसे कही जा सकती है.
ये है मामला
रविवार की देर रात गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन और अमहिया थाना की पुलिस मौके पर पहुची और जानकारी ली है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मौके से प्वाइंट टू-टू के कारतूष मिले है। जिसके चलते घटी घटना के सबंध में पुलिस जांच कर रही है। हांलाकि घटना को लेकर थाना में किसी ने भी शिकायत नही की है।
दो गुटो में विवाद के बीच चली गोली
बताया जा रहा है कि पार्किग में दो गुटो के बीच आपस न सिर्फ कहासुनी हो गई थी बल्कि मामला विवाद में बदल गया। इसी बीच विवादित लोगो के बीच में से गोली चलाई गई है।
गोली की आवाज सुनकर मौके में भगदड़ मच गई। जंहा दोनों गुटों के लोग भाग खड़े हुये वही आसपास मौजूद लोगो भी मौके से निकल लिये। इसी बीच पुलिस को किसी सूचना दे दी। जब तक पुलिस पहुची तब तक विवाद करने वालों के साथ ही गोली चलाने वाला सख्स भी मौके से भाग गया।
अक्सर रहती है विवाद की स्थित
दरअसल ताला हाउस से लगी हुई पार्किग में अक्सर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। शाम ढ़लते ही युवा मंडली सिगरेट और नशे का सेवन करते है. ऐसे में आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है.