Rewa News Today : घर में लगाये जा रहे थें दांव, पुलिस की पड़ गई रेड, लाखो रूपये जब्त

Rewa News Today: Bets were being placed in the house, police got raided, lakhs of rupees were confiscated..Rewa News Today : घर में लगाये जा रहे थें दांव, पुलिस की पड़ गई रेड, लाखो रूपये जब्त..रीवा (Rewa News Today) : शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत बोदाबाग हाउसिंग बोर्ड कोलोनी के एक घर में जुआड़ी दांव लगा रहे थे।;

Update: 2021-06-21 13:51 GMT

Rewa News Today: Bets were being placed in the house, police got raided, lakhs of rupees were confiscated

रीवा (Rewa News Today) : शहर के विश्वविद्यायल थाना अंतर्गत बोदाबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक घर में जुआड़ी दांव लगा रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को लग गई और घर में दंबिश देकर पुलिस ने 15 जुआड़ियो को गिरफ्तार कर लिया। वही दांव पर लगाये गये 2 लाख रूपये, मोबाईल तथा ताश के पत्ते भी पुलिस ने जब्त किया है। 

जुआड़ियो के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट एवं कोरोना महामारी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। जानकारी के तहत एक कमरे 15 लोग एक साथ पाये गये। जिसके चलते कोरोना महामारी के तहत भी पुलिस ने कार्रवाइ्र्र की है।

एसपी कार्यालय की टीम ने दी दंबिश

जुआ फड़ की जानकारी एसपी राकेश सिंह को मिली थी। जिस पर एसपी ने कार्यालय की एक टीम जंहा बनाई वही विश्वविद्यायल थाना प्रभारी एसपी सिंह के नेतृत्व थाना की टीम बनाई गई थी। जिसके बाद पुलिस की दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है।

कालोनी के लोगो में मच गई खलबली

हाउसिंग बोर्ड कालोनी में खेल जा रहे जुआ के फड़ पर पुलिस के रेड पड़ने के बाद कालोनी के लोगो में खलबली मच गई। लोगो में चर्चा रही है कि उक्त घर में लोगो का आना जाना रहता था। उन्हे संदेह हो रहा था, वही पुलिस की रेड पड़ने के बाद मामला सामने आया।

Similar News