Rewa News Today : 10 घंटे ऑपरेशन करने के बाद फटी हुई नस और हड्डी जोड़कर बचाई मरीज की जान

Rewa News Today : After 10 hours of operation, the patient's life was saved by adding a torn vein and bone रीवा (Rewa News Today) : कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद अब एक्सीडेंट के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बता दे की मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी निवासी उम्र करीब 30 वर्ष एचडीएफसी बैंक इंदौर में नौकरी करते हैं.

Update: 2021-06-26 19:34 GMT

 

Rewa News Today : After 10 hours of operation, the patient's life was saved by adding a torn vein and bone

रीवा (Rewa News Today) : कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद अब एक्सीडेंट के मामले तेजी से बढ़ रहे है. बता दे की मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नईगढ़ी निवासी उम्र करीब 30 वर्ष एचडीएफसी बैंक इंदौर में नौकरी करते हैं. बता दे की कल शाम को वह अपने निजी काम के लिए मिर्जापुर जा रहे थे जिनका हनुमना के पास एक्सीडेंट हो गया और कंधे की खून की नस फट गई इसके साथ कंधे और हाथ की नस का संचार कम हो गया।

मरीज का अत्यधिक रक्त घटना स्थल में ही बह गया था साथ में कंधे और हाथ की हड्डी भी कई टुकड़ों में फट गई थी। आनन-फानन में इनके परिजन रीवा हॉस्पिटल लेकर आए वहां डॉक्टर शुभम मिश्रा हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर सौरभ सक्सेना एनेस्थीसिया से डॉ अभय राज की टीम ने अर्जेंसी ऑपरेशन करने का फैसला लिया। इस सर्जरी में 6 बैग खून और 10 घंटे समय लगा।

जिसमें एक ही बार में खून की नस पैरों से निकालकर जिसको वैस्कुलर ग्राफ्ट बोलते हैं 5 सेंटीमीटर की नस पेट से निकालकर ऊपर कंधे में फटी हुई नस में जोड़ा गया। इसके साथ जो कंधे की करंट वाली नस जिसको ब्रेकियल प्लेक्सस बोलते हैं उसको भी सिला गया। साथ में डॉक्टर शुभम मिश्रा ने कंधे और कलाई का ऑपरेशन किया। इस दौरान टीम वर्क करके मरीज की जान बचाई गई और मरीज स्वस्थ है ‌।

Tags:    

Similar News