Rewa News : कोर्ट मैरिज करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे युवक और युवती, अचानक पहुंच गए परिजन फिर हुआ ये हाल
रीवा (Rewa News) : शादी का सपना सजाएं युवक-युवती को उस वक़्त भारी पड़ गया जब कलेक्ट्रेट में युवती के परिजन पहुंच गए.;
रीवा (Rewa News) : शादी का सपना सजाएं युवक-युवती को उस वक़्त भारी पड़ गया जब कलेक्ट्रेट में युवती के परिजन पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक युवक और युवती ने साथ जीने साथ मरने की कसम खाते हुए तय कर लिया की वो जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच कलेक्ट्रेट गेट से जैसे ही युवती अंदर जाने वाली थी. तभी युवती के परिजन आ धमके इस बीच परिजन युवती को रोकते रहे और वह प्रेमी को छोड़ने को तैयार ही नहीं थी. बताया जाता है की युवती के साथ मौजूद युवक के साथ भी कई मिनट तक झूमाझपटी हुई थी.
परिजन ले गए साथ
जानकारी के मुताबिक लगभग आधा घंटे की झूमाझपटी के बाद युवती शादी करने में नाकाम रही. इस बीच परिजन उसे जबरन पकड़कर घर ले गए. मिली जानकारी के मुताबिक युवती सतना के नागौद की बताई जा रही है. वही युवक सेमरिया का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों लोग शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नहीं थे. इस बीच दोनों ने घर छोड़कर कोर्ट मैरिज का फैसला किया था.लेकिन दोनों की मुरादे सिर्फ मुरादे ही रह गई.
युवती ने कहा वो दोनों शादी कर चुके है
जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही झूमाझपटी में युवक अकेला पड़ गया और युवती के तरफ से दर्जन लोग थे. ऐसे में युवती चिल्लाती रही की उन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली है. बस कोर्ट मैरिज करने आए थे. लेकिन परिजनों ने युवती की एक न सुनी और उसे अपने साथ ले गए.