Rewa News: बाल संरक्षण के लिये चलाया गया सर्वेक्षण अभियान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में बाल संरक्षण के लिये चलाया गया सर्वेक्षण अभियान
रीवा (Rewa) बाल संरक्षण के लिये सर्वेक्षण अभियान विगत दिनों जिले भर में चलाया गया। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसे बच्चों की तलाश की गई जो भिक्षावृत्ति के लिये गली-गली फिर रहे हैं। सड़क पर रहने को मजबूर हैं, कूड़ा-पन्नी इकट्ठा करने में लगे हुए हैं अथवा किसी होटल या दुकान में कप-प्लेट धोने के लिए मजबूर हैं।
ऐसे बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण तथा पुनर्वास के लिये संचालित स्ट्रीट चिल्ड्रन सर्वेक्षण अभियान चलाया गया जहां चिन्हित हाॅटस्पाॅट रानीतालाब, चिरहुला मंदिर सहित अन्य जगहों पर पहुंचकर अभियान चलाया गया। सर्वेक्षण दल को रानीतालाब मंदिर के पास एक बालक भीख मांगते हुए मिला। वहीं चिरहुला मंदिर परिसर से 6 बच्चे चिन्हित किये गये जिन्हें बाल कल्याण समिति सदस्यों एवं सर्वेक्षण दल के पदाधिकारियों की देखरेख में हरि बाल गृह पहुंचाया गया।
इतना ही नहीं बच्चों की पहचान कराई गई और समझाइस देकर उनके कल्याण के लिये आवश्यक कदम उठाने की बात कही। सर्वेक्षण अभियान के आशीष द्विवेदी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकार के जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर उनके पुनर्वास एवं संरक्षण के आवश्यक प्रयास हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इस मौके पर बाल कल्याण समिति की चेयर पर्सन ममता नरेन्द्र सिंह, सीमा श्रीवास्तव, रंजना, कृष्णपाल शर्मा, योगेन्द्र सिंह, अखिल श्रीवास्तव, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रतिनिधि, श्रम विभाग के पदाधिकारी संतोष सिंह, बाल गृह के सुनील चैधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।