रीवा: पुलिस ने जब्त किया 5 लाख का 50 किलो गांजा, आरोपी पकड़ाया
मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने 5 लाख का 50 किलो गांजा जब्त किया है।
Rewa MP News: अंतरैला थाना अंतर्गत बसरेही गांव में दबिश देकर पुलिस ने पांच लाख कीमत का तकरीबन 50 किलो गांजा जब्त किया है। एक आरोपी जहां पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा वहीं दूसरे आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसरेही गांव में अवैध गांजा की खेप बिक्री के लिए मंगाई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश सिंह निवासी बसरेही के मकान में दबिश दी। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की खेप जब्त की। कार्रवाई के दौरान जहां अन्य आरोपी भागने में सफल रहे वहीं आरोपी सौरभ सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
यहां छिपा रखा था गांजा
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को गांजा नहीं मिला। जब पुलिस जाने लगी तो घर से कुछ दूरी पर बने मवेशियों के बांधने के स्थान में पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने जब संबंधित स्थान की तलाशी ली तो पुलिस को उसे यहां से बोरियों में बंधा 50 किलो गांजा मिला।
उड़ीसा से मंगाया गया था गांजा
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने गांजा की खेप उड़ीसा राज्य से मंगाई थी। उड़ीसा से कहां से गांजा मंगाया गया था पुलिस इसकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि पूर्व में भी जिले की पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गांजा की खेप जब्त की गई थी। अधिकतर मामलों में गांजा की खेप उड़ीसा राज्य से ही मंगाई गई थी। इसके बावजूद पुलिस गांजे के इस बडे़े नेटवर्क का खुलासा करने में कामायाब नहीं हो पाई है।
इनका कहना है
अंतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस ने 50 किलो गांजा जब्त किया है। एक आरोपी पकड़ा गया है। जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। गांजा उड़ीसा से मंगाया गया था।