Rewa News : सेमरिया वासियों के साथ जनप्रतिनिधि कर रहे धोखा, कांग्रेस भी शून्य, आप नेता प्रमोद शर्मा ने उठाये सवाल

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने सेमरिया क्षेत्र की समस्या को लेकर विधायक पर सवाल उठाये है।

Update: 2021-08-20 16:13 GMT

Rewa / रीवा। आम आदमी पार्टी (AAP) के जिला अध्यक्ष ग्रामीण व पूर्व विधानसभा प्रत्यासी प्रमोद शर्मा (Pramod Sharma) ने कहा कि सेमरिया विधानसभा में आम जन मानस जिन्दगी की मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। वही कुशासन की मार का शिकार आम जनता विधायक द्वारा संरक्षण प्राप्त अधिकारियों के हाथों, तहसील, थाना, अस्पताल, में हो रही है। पिछले तीन सालों में मैं स्वयं रोज कई गांव का दौरा कर रहा हूँ। जिसमे समस्या का अंबार लगा है।

दिखाये दस्तावेज

श्री शर्मा ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि सेमरिया विधानसभा में 100 मीटर की सड़क या कोई भवन का निर्माण नही कराया गया। बल्कि अपनी विधायक निधि का इस्तेमाल बंदरबाट जैसी कार्यो में किया। जिसमें बस स्टाफ़, टेंकर, ग्रेवाल रोड में किया जिसमें 80 हजार के बस स्टाफ़ के 3 लाख, 60 हजार के टेंकर के 2 लाख, ग्रेवर रोड के 11 लाख की साव पंचायत को अब तक 70 लाख की सड़क जमीन पे न होना बताया।

श्री शर्मा ने कहा कि अभी तक जो भी उपलब्धि विधायक सेमरिया ने बताई है तो वो पूर्व के काम है। जिसमे टमस नदी के दो पुल, 27 ग्राम पंचायतों में नल जल योजना है।

वर्तमान कार्य पर चर्चा करते हुये श्री शर्मा ने बताया कि एक एमपीआरडीसी की सड़क रीवा बीड़ा मार्ग की खुद की उपलब्धि बताई है। जिसका टेंडर पिछ्ली सरकार में पेंडिंग है। जिससे आज फिर टेंडर पे लगाया गया है।

कांग्रेस की भूमिका शून्य

आप नेता ने कांग्रेस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुये कहा कि विपक्ष की भूमिका कांग्रेस की शून्य है। उन्होने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि कार्यशैली और कांग्रेस की शून्यता का जवाब जनता आगे देगी।

Tags:    

Similar News