Rewa News: श्रमिक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सीमेंट फैक्ट्री में शव रख कर किया हंगामा, 23.50 लाख रूपए पर बनी सहमति

चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी अंतर्गत सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों नें कंपनी के गेट के बाहर शव रख कर हंगामा प्रदर्शन किया।

Update: 2022-02-21 10:17 GMT

रीवा (Rewa News Today): चोरहटा थाना के नौबस्ता चौकी अंतर्गत सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों नें कंपनी के गेट के बाहर शव रख कर हंगामा प्रदर्शन किया। अंत में 23.50 लाख रूपए सहित अन्य मांगो के आश्वासन के बाद सहमति बनी। परिजन शव लेकर चले गए।

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि गत दिवस नौबस्ता चौकी अंतर्गत आने वाले सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करने वाले पाइप लाइन में हुई ब्लास्टिंग के बाद आग की चपेट में आने से झुलस गए थे। गंभीर हालत में तीनों श्रमिकां को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सालय पहुंचे तीनों श्रमिकां की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बर्न यूनिट रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती रहे श्रमिक मो. लतीफ निवासी सगौनी थाना रामपुर बाघेलान 45 वर्ष की बीती शाम मौत हो गई। श्रमिक की मौत के बाद श्रमिक आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगो को लेकर कंपनी के गेट के सामने शव रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि चिकित्सालय में भर्ती अन्य दोनो श्रमिकां की हालत गंभीर बताई गई है।

इन मांगो को पूरा करने का दिया आश्वासन

बताया गया है कि कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को 23.50 लाख, 11 हजार पेंशन और परिवार के किसी एक आश्रित को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कंपनी द्वारा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तुरंत ही 25 हजार रूपए की मदद की गई। इस प्रकार मांगो का पूरा किए जाने आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने हंगामा प्रदर्शन बंद कर शव को लेकर चले गए।

इनका कहना है

नौबस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि श्रमिक की मौत के बाद परिजनां ने आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगो को लेकर हंगामा प्रदर्शन किया। पुलिस की समझाइस और कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगो को पूरा किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शव को लेकर चले गए। तकरीबन एक घंटे तक परिजनां ने हंगामा प्रदर्शन किया।

Tags:    

Similar News