REWA NEWS: भतीजे ने चाचा का सिर फोड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में भतीजे द्वारा चाका पर हमला करने की घटना सामने आई है।;

Update: 2021-12-06 12:16 GMT

Rewa News: आपसी जमीनी विवाद को एक भतीजे अपने चाचा पर प्राणघातक हमला कर सिर फोड़ दिया है। मामला बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पटना गांव है। घटना की रिपोर्ट बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई गई है लेकिन कोई कार्रवाई किये जाने से पीडि़त फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा था।

पीडि़त नागेश्वर प्रसाद मिश्र पिता स्व. सौखीलाल मिश्र 55 वर्ष ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करते हैं। वह दो भाई हैं जिनमें बड़े रोहिणी प्रसाद मिश्र है। गांव मंे पैतृक जमीन है लेकिन दोनों भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है जिससे आये दिन जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद होता है।

बीते दिवस खेत में मोटर पंप लगाने को लेकर हुए विवाद में भतीजा नयन मिश्रा पिता रोहिणी प्रसाद मिश्रा द्वारा उनके ऊपर ईट से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गये। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके पश्चात घायल नागेश्वर अस्पताल पहुंचकर उपचार कराया। तत्पश्चात थाने पहुंच घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को लेकर पीडि़त द्वारा एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि छोटी-मोटी बातों को लेकर मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे मामलों को लेकर प्रतिदिन थानों एवं एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ लगी रहती है। कुछ का निराकरण हुआ तो कुछ मामले लटके रहते हैं। फरियादी भी दो-चार मर्तबा दौड़ा लगाते हैं फिर थक-हार कर चुपचाप घर बैठ जाना ही उचित समझते हैं

Tags:    

Similar News