Rewa News : मोहब्बत का हुआ बुरा अंत, पति को छोड़ प्रेमी के साथ 10 साल से रह रही थी महिला, रसोई घर में जमीन के नीचे मिला शव

Rewa News : मोहब्बत का हुआ बुरा अंत, पति को छोड़ प्रेमी के साथ 10 साल से रह रही थी महिला, रसोई घर में जमीन के नीचे मिला शव रीवा। प्यार अंधा होता है। इस कहावत को महिला ने भी चरितार्थ किया और अपने पटवारी पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी। लेकिन मोहब्बत का जो अंत हुआ वह रोगटे खड़ा करने वाला है।;

Update: 2021-06-27 18:40 GMT

Rewa News : मोहब्बत का हुआ बुरा अंत, पति को छोड़ प्रेमी के साथ 10 साल से रह रही थी महिला, रसोई घर में जमीन के नीचे मिला शव

रीवा। प्यार अंधा होता है। इस कहावत को महिला ने भी चरितार्थ किया और अपने पटवारी पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी। लेकिन मोहब्बत का जो अंत हुआ वह रोगटे खड़ा करने वाला है।

रसोई घर के चूल्हे में मिला महिला का शव

जिले के जवा थाना अंतर्गत गाढ़ा 138 गॉव निवासी 45 वर्षीय शांति मांझी का शव उसी के घर की रसोई में स्थित चुल्हे के पास जमीन के नीचे से निकाला गया है। आरोप है कि उसके प्रेमी पति रामराज ने उसकी हत्या करके शव को घर की रसोई में दबा दिया था।

प्रेमी के साथ रह रही थी महिला

जानकारी के मुताबिक शांति मांझी का रामराज से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह 10 वर्ष पूर्व अपने पति को छोड़कर रामराज के साथ रहने लगी थी।

दोनों में हुआ था विवाद

बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी पति से जमकर विवाद हुआ था। पुलिस हत्या मामले को लेकर जांच कर रही है। वही महिला के प्रेमी पति की तलाश कर रही है। महिला के शव को पीएम के लिये जवा स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया है। जबकि तहसीलदार की मौजूदगी में जमीन से शव को बाहर निकला गया है। जवा थाना प्रभारी कन्हैया बघेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरी कहानी सामने आयेगी।

Similar News