Rewa News : अवैध रूप से शराब बनाने वालो पर आबकारी टीम की दबिश

रीवा (Rewa News) : मनगवां थाना क्षेत्र के मड़ी गांव में एक घर में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर आबकारी टीम ने दबिश दी।;

Update: 2021-07-26 11:00 GMT

रीवा (Rewa News) : मनगवां थाना क्षेत्र के मड़ी गांव में एक घर में अवैध रूप से शराब बनाए जाने की सूचना पर आबकारी टीम ने दबिश दी। जहां से महुआ लाहन आदि जब्त कर कार्रवाई चल रही थी। इसी बीच शराब ठेकेदार के गुर्गों ने भी इस घर में धावा बोल दिया। घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई। उधर घर के लोगों द्वारा शोर मचाये जाने पर गांव के लोग एकजुट हुए और शराब ठेकेदार के गुर्गों को पकड़कर धुनाई कर दी।

इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मढ़ी गांव में आबकारी विभाग की तीन सदस्यीय टीम ने निरीक्षक शबनम बेगम के नेतृत्व में राजकुमार जायसवाल के घर में दबिश दी। दबिश के दौरान महुआ लाहन जब्त हुआ।

जिस पर गंगेव चौकी पुलिस को 34 (1) की कार्रवाई के लिए प्रकरण दिया गया। राजकुमार का आरोप है कि इसी बीच मनगवां र शराब ठेकेदार के गुर्गे बड़ी संख्या में पहुंचे और जमकर एवं मानना था कि राजकुमार के घर में अवैध शराब का है सीमा जायसवाल और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई।

Similar News