REWA NEWS : कोरोना की चेन तोड़ना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी
REWA NEWS : कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चेन तोड़ना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) का। वह रीवा अंतगर्त देवतालाब में 50 बेड के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। यहां उन्होंने मदद के लिये 24 घंटे उपलब्ध होने का भरोसा दिलाते हुए विश्वास जताया कि हम सब मिलकर कोरोना को हराकर छोड़ेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर इलैया राजा टी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
REWA NEWS : कोरोना संक्रमण (Corona infection) की चेन तोड़ना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है मप्र के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) का। वह रीवा अंतगर्त देवतालाब में 50 बेड के कोविड अस्पताल (Covid Hospital) के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। यहां उन्होंने मदद के लिये 24 घंटे उपलब्ध होने का भरोसा दिलाते हुए विश्वास जताया कि हम सब मिलकर कोरोना को हराकर छोड़ेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर इलैया राजा टी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इससे पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण नियंत्रण करने के लिये प्रशासनिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय पर लिये गये निर्णयों के कारण हम कोरोना से लड़ पा रहे है। उनका यहां कहना था कि हम सजगता का परिचय देते हुए प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन करते हैं तो न केवल स्वयं, बल्कि अपनों को भी इस भयावह संक्रमण से निकाल सकते है। इसके लिये धैर्य और संयम की जरूरत है। जिसका पालन हमे सामूहिक रूप से करवाना है। कोरोना संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही डबल मॉक्स की जरूरत है। इसका पालन करना अनिवार्य है।
आपदा पीड़ितों में बांटी 4-4 लाख की मदद
एक दिवसीय विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आकाशीय बिजली गिरने से दिवंगत परिवारों से मिले और प्रति परिवार 4-4 लाख की प्रशासनिक मदद बांटी। इनमे उमरिया व्योहरियन कला की गायत्री द्विवेदी और रोहणी प्रसाद द्विवेदी के नाम अहम है। बता दें कि बीते दिनों आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इस परिवार के आशीष द्विवेदी और अमन द्विवेदी का देहावसान हो गया था। गौतम इसके बाद डगडौआ भी पहुंचे और पूर्वं सरपंच स्व. सर्वेंद्र मिश्रा के निधन पर शोक संतृप्त परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।