Rewa News : 2 चचेरे भाईयो की हो गई जल समाधि, गांव के बंधा में मिले शव, छा गया मातम
रीवा (Rewa News Today) : नहाने के दौरान दो चचेरे भाईयों की गांव में स्थित बंधा में जल समाधी हो गई। घटना रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत देवगवां की है।;
रीवा (Rewa News Today) : नहाने के दौरान दो चचेरे भाईयों की गांव में स्थित बंधा में जल समाधी हो गई। घटना रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत देवगवां की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस दोनों बच्चो के मौत मामले में पीएम करवाई है। जानकारी के मुताबिक पानी में डूबने से जिन दोनों बच्चों की मौत हुई है उनमें 13 वर्षीय अमित तिवारी तथा 11 वर्षीय ओम तिवारी है। दोनो आपस में चचेरे भाई है।
बंधा की मेढ़ पर मिले कपड़े और चप्पल
बताया जा रहा है कि दोनो बच्चे घर से घूमने के लिये निकले थें। वे जब घर नही लौटे तो परिजन उनकी तलाश करने लगें। गांव में तलाश के दौरान बंधा के उपर उनकी चप्पल और कपड़े रखे हुये थें। शंका होने पर गांव के ही लोग पानी में उतरे और एक-एक करके दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया।
एक साथ दो बच्चों का शव पानी से निकलते ही गांव में चीख पुकार मच गई। माना जा रहा है कि दोनो बच्चें बंधा के पानी में नहाने के लिये उतर गये और पानी ज्यादा होने के कारण वे दोनो उसमें डूब गये, बहरहाल पुलिस मर्ग कायम करके घटी घटना को लेकर जांच कर रही है।