रीवा: जिले में 10 निरीक्षकों एवं उप-निरीक्षकों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी, अनिमेष द्विवेदी को सिविल लाइन थाना भेजा

रीवा. पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा थाना प्रभारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीधी से रीवा स्थानांतरित किए गए निरीक्षक आदित्य;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

रीवा. पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा थाना प्रभारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीधी से रीवा स्थानांतरित किए गए निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को रायपुर कर्चुलियान का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि अनिमेष द्विवेदी की पदस्थापना रीवा शहर के सिविल लाइन थाना में की गई है।

मध्यप्रदेश : छतरपुर में 4 साल की हत्या के पहले रेप हुआ था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना 

  1. निरीक्षक विद्यावारिध तिवारी, बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी,
  2. निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी,
  3. निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, सिविल लाइन थाना प्रभारी,
  4. निरीक्षक सुरेश शुक्ला, मनगवा थाना प्रभारी,
  5. निरीक्षक श्रीमती कल्याणी पाल, रीवा यातायात थाना प्रभारी,

फ़िल्मी अंदाज़ में पुलिस की हर मूवमेंट की खबर तस्कर को देते थें, दो हेड कांस्टेबलों को सतना एसपी ने किया सस्पेंड

उप-निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना

  1. उप निरीक्षक कन्हैया बघेल, जवा थाना,
  2. उप निरीक्षक पवन शुक्ला, सोहागी थाना,
  3. उप निरीक्षक आर पी त्रिपाठी, सगरा थाना,
  4. उप निरीक्षक शिव पूजन बिसेन, नईगढी थाना,
  5. उप निरीक्षक रामशिरोमणि बागरी, चाकघाट थाना

Lockdown 5.0: कल से बदल रहा ये नियम, आपकी जेब में पड़ेगा भारी दबाव, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   Facebook
TwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News