रीवा: दो गज जमीन के लिए हत्या, हँसिया से हमला कर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

रीवा के अंतरैला थाना के पटेहरा गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या.

Update: 2022-03-08 10:56 GMT

रीवा। दो गज जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने में हसियां से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया है। यह घटना रीवा जिले के अंतरैला थाना अंतर्गत पटेहरा गांव की है। सूचना पर पहुची पुलिस हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकारी जमीन में विवाद

बताया जा रहा है कि पटेहरा गांव निवासी रामनारायण केवट पुत्र अमरनाथ केवट 45 वर्ष घर के पास सरकारी जमीन में रास्ते की सफाई कर रहा था। इसी बीच उसका बड़ा भाई पहुच गया और वह जमीन की सफाई करने से मना करने लगा। इसकों लेकर दोनों पक्ष में कहां सुनी शुरू हो गई। बढते विवाद के बीच बड़ा भाई घर से हॉसिया लेकर आया और रामनारायण पर टूट पड़ा। उसने हॉसिया से उसके सीने और गर्दन के पास हमला कर दिया।

हॉसिया के गहरे वॉर से रामनारायण केवट बेहोश हो कर गिर गया। आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए परिजन रीवा के एसजीएमएच लेकर पहुचें जंहा उसकी मौत हो गई।

दोनों कर रहे थें अपना दावा

बताया जाता है कि जिस जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था। वह सरकारी जमीन है। कब्जे को लेकर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे थें। जंहा छोटा भाई उसकी साफ-सफाई कर रहा था, वही बड़े भाई को लगा कि उक्त जमीन में वह कब्जे धारी हो जाएगा। जिसके चलते वह साफ-सफाई के लिए रोक रहा था। 

Tags:    

Similar News