REWA : मास्टर माइंड बदमाश ने डाक्टर को बनाया ठगी का शिकार, 6 लाख उड़ाये
रीवा। मास्टर माइंड बदमाशों का सामना पड़ते ही सबकी दिमाग काम करना बंद कर देती है। शायद ही कारण है कि पढ़-लिखे लोग भी झांसे में फंसकर ठगी का शिकार हो गये हैं। यदि हम ये कहें कि बदमाश हम सबसे काफी ज्यादा दिमाग रखता है, वह बहुत ही होशियार और तेज बुद्धि वाला होता तो इसमें गलत नहीं होगा। तभी तो वह बड़े-बड़े लोगों को अपनी बातों में फंसाकर हमारी गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये पार करने में सफल हो जाता है। जबकि हम लोगों को प्रतिदिन शासन-प्रशासन के द्वारा सतर्क किया जा रहा और समझाइसें दी जा रही है फिर हमारा दिमाग न जाने कहां चला जाता है और हम लूट का शिकार हो जाते हैं।
रीवा। मास्टर माइंड बदमाशों का सामना पड़ते ही सबकी दिमाग काम करना बंद कर देती है। शायद ही कारण है कि पढ़-लिखे लोग भी झांसे में फंसकर ठगी का शिकार हो गये हैं। यदि हम ये कहें कि बदमाश हम सबसे काफी ज्यादा दिमाग रखता है, वह बहुत ही होशियार और तेज बुद्धि वाला होता तो इसमें गलत नहीं होगा। तभी तो वह बड़े-बड़े लोगों को अपनी बातों में फंसाकर हमारी गाढ़ी कमाई के लाखों रुपये पार करने में सफल हो जाता है। जबकि हम लोगों को प्रतिदिन शासन-प्रशासन के द्वारा सतर्क किया जा रहा और समझाइसें दी जा रही है फिर हमारा दिमाग न जाने कहां चला जाता है और हम लूट का शिकार हो जाते हैं।
एक ऐसा ही वाकया सामने आया है शहर के संजय नगर निवासी डा. अंबिका प्रसाद द्विवेदी के साथ हुई ठगी का, जहां बदमाश की बातों में आकर डाक्टर ने लाखों रुपये लुटा दिये। घटना की रिपोर्ट डाक्टर द्वारा समान थाना में दर्ज कराई गई है। जहां पुलिस बदमाश की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि शहर के संजय नगर निवासी डा. अंबिका द्विवेदी के मोबाइल में में सिम वेरीफिकेशन के लिये एक लिंक भेजा गया जिसे उन्हें क्लिक कर ओपेन करने के लिये कहा गया। डाक्टर बदमाश की बातों में आ गये और उस लिंक ओपेन कर दिया। इसके बाद डाक्टर के खाते से 6 लाख रुपये पार हो गये। इसकी जानकारी डाक्टर को लगते ही हक्का-बक्का रहे गये और तत्काल समान थाना पहुंचकर मामले रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
साइबर सेल भी नहीं बचा पा रहा ठगी से
सरकार के द्वारा लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिये साइबर सेल पुलिस का गठन किया है इसके बावजूद ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन पढ़े-लिखे लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा तरह-तरह से लोगों को जागरूक करने का प्रयास लगातार कर रहा है फिर लोग मास्टर माइंड ठगों से बच नहीं पा रहे हैं।