रीवा लोकायुक्त टीम ने घूसखोर पकड़े: केंद्रीय विद्यालय-2 का प्राचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते धराए, 5 हजार लेते सरपंच ट्रैप
रीवा के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य ने बिल भुगतान के लिए मांगा था कमीशन।
रीवा। शहर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य को रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ गुरुवार को पकड़ा है। शिक्षा के मंदिर में प्राचार्य 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ। लोकायुक्त ने मामले में आरोपी प्राचार्य सतपाल सिंह केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। स्कूल के लिपिक ने ही मामले की शिकायत लोकायुक्त से की थी। लिपिक सत्य प्रकाश पुत्र सत्येंद्र कुमार प्रभाकर निवासी पीएम केंद्रीय विद्यालय क्र. 2 कर्मचारी आवास टाइप 2-1 की शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई और रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम के हत्थे प्राचार्य चढ़ गया।
प्रिंसिपल ने 12 प्रतिशत कमीशन मांगा था
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल स्कूल के लिपिक सत्य प्रकाश ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने प्राचार्य कक्ष केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में ट्रैप कार्रवाई आयोजित की।
एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि प्राचार्य द्वारा शिकायतकर्ता लिपिक से 2 लाख रुपए के इंटरएक्टिव पैनल क्रय करने के बाद बिल के भुगतान के लिए बिल का 12 प्रतिशत कमीशन मांगा था। जिसकी शिकायत स्कूल लिपिक ने की थी। गुरुवार को ट्रैप कार्रवाई निर्धारित की गई और जैसे ही प्राचार्य को 19 हजार रुपए बतौर रिश्वत लिपिक ने दिए लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
शहडोल के जयसिंह नगर में 5 हजार रुपए लेते सरपंच ट्रैप
लोकायुक्त रीवा की टीम ने रिश्वत लेते सरपंच को रंगे हाथ गुरुवार की सुबहे ट्रैप किया है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंह नगर अंतर्गत पसोड़ पंचायत में सरपंच को रंगे हाथ पांच हजार रुपए लेते पकड़ा गया है। कार्रवाई के बाद मौके पर हड़कंप मच गया वहीं ग्रमीणों की भीड़ इस दौरान जमा हो गई। बिल पास करवाने की एवज में सरपंच द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।
मामले की शिकायत अमोल सिंह निवासी ग्राम करपा जनपद पंचायत जससिंह नगर शहडोल ने की थी। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि पीड़ित ने शिकायती आवेदन दिया की सरपंच हितग्राही योजना मीनाक्षी तालाब का बिल पास करने की एवज लंबे समय से टालमटोल कर रहा है, साथ ही बिल पास कराने रिश्वत की मांग की जा रही है। तंग आकर पीड़ित ने रीवा लोकायुक्त से सरपंच के कारनामे की शिकायत की।
शिकायत सामने आने के बाद मामले की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप कार्रवाई आयोजित की। और सरपंच 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।