REWA : मामूली विवाद में युवकों ने वृद्ध को उतारा मौत के घाट
रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अल्ला बक्स कालोनी में सोमवार की दोपहर दो बजे उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब मामूली कहासुनी को लेकर दो युवकों ने एक वृद्ध से गंभीर रूप मारपीट कर दी। जिससे वृद्ध घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।;
रीवा। शहर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अल्ला बक्स कालोनी में सोमवार की दोपहर दो बजे उस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब मामूली कहासुनी को लेकर दो युवकों ने एक वृद्ध से गंभीर रूप मारपीट कर दी। जिससे वृद्ध घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अल्ला बक्स कालोनी में एक युवक कुल्फी बेंच रहा था। कुछ लड़के वहां खड़े थे अल्लाबक्स कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मुबारक खान पहुंचा और कुल्फी बेंचने वाले से बातचीत करने लगा। काफी देर तक बातचीत चलती रही। इसी बीच वहां पर खड़े सगे भाई फारुख एवं शाहिल ने मुबारक खान को समझाने का प्रयास किया तो उन्हीं से उलझ पड़ा। आवेश में आकर दोनों भाइयों ने उससे मारपीट कर दी। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद वहां पर हंगामें की स्थिति निर्मित हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल वृद्ध को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो भाई मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।